2000 कमांडो के निशाने पर सुकमा के नक्सली!

X
prabhu@321@20169 May 2017 8:38 AM GMT
सुकमा -घात लगाकर हमलाकर 25 जवानों को शहीद करने वाले नक्सलियों के लिए आने वाले दिन अब भारी पड़ने वाले हैं नक्सलियों का सफाया करने के लिए सीआर्पीएफ़ के 2000 कमांडों भेजे जायेंगे जो उनको पूरी तरह से नेस्तनाबूद कर सकें | हाल ही में नक्सलियों के इसी तरह के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए.जिले के बुर्कापल इलाके में 24 अप्रैल को हमला हुआ था. इसी तरह सुकमा में ही 11 मार्च को नक्सलियों द्वारा किए गए हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान मारे गए थे.
मीडिया में छपी ख़बरों के अनुसार सीआरपीएफ नक्सलियों और उनके हथियारों को तबाह करने के लिए भेजे जाने वाले कमांडो विशेष छापामार दस्ता कोबरा बटालियन के होंगे.
Next Story