फिर विवादों में अमेजन, बेच रहा भारत का गलत नक्शा

फिर विवादों में अमेजन, बेच रहा भारत का गलत नक्शा
नई दिल्ली - अमेजन कनाडा ने फिर से अपनी गलती दोहराई जिसे भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने देखा कि भारत के नक्शे का गलत वर्जन ऑनलाइन साइट पर बिक्री के लिए मौजूद है। भाजपा दिल्ली के प्रवक्ता तजिंदर पाल एस बग्गा ने देखा कि अमेजन कनाडा पर भारत का नक्शा है जो आधिकारिक नक्शे से अलग है। बग्गा ने इस मामले को ट्विटर पर उठाया और कंपनी की आलोचना की है। ऑनलाइन साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध नक्शे में भारत के कुछ हिस्सों को पाकिस्तान और चीन का हिस्सा दिखाया गया है। वेबसाइट पर अवेलेबल वॉल डेकोरेशन स्टिकर में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया है। वेबसाइट से इसे हटाए और तुरंत बिक्री बंद करे।' बग्गा ने मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं की है।
बग्गा ने बताया कि वे दो दिन तक इंतजार करेंगे कि अमेजन डोर स्टिकर्स हटाता है या नहीं। अगर कपंनी वेबसाइट से इस प्रोडक्ट को नहीं हटाती तो मामले की औपचारिक शिकायत की जाएगी। भू-स्थानिक सूचना नियमन विधेयक 2016 के मसौदे के अनुसार, भारत से जुड़ी किसी भू-स्थानिक सूचना को प्राप्त करने, उसका प्रचार-प्रसार करने, उसको प्रकाशित करने या उसमें संशोधन करने से पहले शासकीय प्राधिकार से अनुमति लेना आवश्यक होगा। यदि इसका उल्लंघन होता है तो सात साल की कैद और 1-100 करोड़ रुपये तक का जुर्माना होगा। इससे पहले भी अमेजन कनाडा वेबसाइट पर तिरंगे वाले डोरमेट की बिक्री को लेकर विवाद मचा था। तब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कंपनी से यह प्रोडक्ट हटाने को कहा था।

Share this story