पीएम मोदी ने किया जजों का आभार

पीएम मोदी ने किया जजों का आभार

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जजों का आभार जताते हुए कहा कि जजों ने जो देश के लिए समय देने का निर्णय किया है | सुप्रीम कोर्ट के डिजिटलीकरण किये जाने के कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आईटी के क्षेत्र में काम का काफी असर पड़ता है | डीमोनेटाइज़ेशन के बारे में बोलते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में टेक्नालाजी का महत्व है | करेंसी के लेन - देन के बारे में जितना ही निर्भरता करेंसी पर कम होगी देश का उतना ही विकास होगा | जो पैसा बचेगा वह गरीबों में खर्च किया जा सकता है | किसी भी गरीब को शिक्षा दी जा सकती है |

पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक मामला निबटाने के लिए गेंद उलेमाओं के पाले में किया

और क्या कहा मोदी ने

  • ई गवर्नेंस इफेक्टिव है आसन और असरदार है
  • आनलाइन याचिका आधुनिकता की ओर बढ़ता हुआ कदम
  • जीवन के हर क्षेत्र में ई गवर्नेंस लाना चाहिए
  • न्यू मीडिया के लिए विश्वास का जमना जरुरी है
  • डिजिटल करेंसी को जीवन का हिस्सा बनायें

Courtesy ANI


Share this story