महिलाए जरुर पढ़े घर कैसी प्रतिमा रखे

महिलाए जरुर पढ़े घर कैसी प्रतिमा रखे

डेस्क-आइये जानते है की कैसी देवी देवताओं की मूर्तियाँ लगानी चाहिए क्यूंकि अगर आप ऐसे मूर्तियाँ लगाते है जो आपको नही लगाना चाहिए जतो आपको भरी नुक्सान भुगतना पड़ सकता है |

हमको बतायेंगे की कैसी प्रतिमा लगाये जो आपको या आपके घर के वातावरण को निकसान न पहोचाये

1-खुले मुह वाले शेर की तस्वीर या प्रतिमा घर में नही रखनी चाहिए ये आसांत स्वाभाव और गुस्से को दर्शता है और घर में लडाई वाला माहौल बनाता है|

2-काली माँ की भी प्रतिमा या तस्वीर न लगाये क्यूंकि ये गुस्से और युद्ध को दर्शाती है और हर किसी के बस की बात नहीं है देवी काली को खुस कर पाना अगर आपकी आस्था है भी तोह नियमित रूप से पूजा करे और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे |

3-घर में शंख जरुर रखे लेकिन एक से ज्यादा नहीं और ना ही खंडित हो ये नकरात्मक उर्जा को बढ़ता है और देवी लक्ष्मी को खुस करने के लिए भी रखा जाता है क्यूंकि शंख विष्णु भगवान को प्रिये है और लक्ष्मी जी उनकी अर्धांगनी है तो विष्णु भगवान खुस होते है लक्ष्मी जी स्वयं खुस होजयेंगी|

4-घर में शिवलिंग भी नही रखना चाहिए क्यूंकि शिवलिंग में ताप बहुत ज्यादा होता है है इसलिए ये घर में नही रखना चाहिए |



Share this story