कैम्पस प्लेस में चयनित हुए कई छात्र

कैम्पस प्लेस में चयनित हुए कई छात्र
अमेठी । जनपद अमेठी के मुंशीगंज स्थित राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ऐंड टेक्नोलोजी मे इंटार्वों टेक्नोलोजीज द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट किया गया। इस कैम्पस प्लेसमेंट मे कम्प्युटर साइन्स इंजीनियरिंग और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी के कुल 17 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुये। कंपनी की ओर से कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आए बीडीएम किशोर कुणाल ने प्लेसमेंट के पहले चरण मे प्री-प्लेसमेंट टाक के दौरान अपनी कंपनी के बारे मे सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुये बताया कि इंटार्वों टेक्नोलोजीज फील्ड सपोर्ट, इनफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट तथा सर्विस सपोर्ट का काम करती है। इसके ग्राहक सूची मे आईबीएम, एचपी, एसर, लेनेवो, तोशिबा, एयरटेल, रिलायंस, टीसीएस तथा विप्रो जैसी विश्वविख्यात दिग्गज कंपनियाँ शामिल हैं। कंपनी ने अपने चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण मे सभी छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा तथा तीसरे चरण मे सभी छात्रों का ग्रुप डिस्कशन कराया। जिसमे से कुल ग्यारह छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार के लिए चुना गया। चैथे चरण मे हुये साक्षात्कार मे कुल 10 छात्रों को टेलिफोनिक राउंड के पांचवें तथा अंतिम चरण के लिए लिया गया। अंतिम चरण के पश्चात कोमल दूबे, वर्षा सिंह, सीमा सिंह, प्रिया सिंह, प्रीति सिंह तथा शुभम सिंह सहित कुल 6 छात्रों का चयन किया गया। संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी तथा मीडिया प्रभारी आशीष त्रिपाठी ने बताया कि अभी कैम्पस प्लेसमेंट का दौर जारी है और इसी क्रम मे आनेवाले रविवार को दो और कंपनियाँ साइबर सिस्टम और 18-पिक्सेल्स संस्थान के कैम्पस मे प्लेसमेंट के लिए आने हेतु अपनी स्वीकृति दे चुकी हैं। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक कर्नल श्री सुरेश कुमार गिगू ने अपने सम्बोधन मे सभी छात्रों को सफलता के लिए बधाई दिया |

Share this story