मायावती के पास अपराधियों का गिरोह !

X
prabhu@321@201611 May 2017 1:46 PM GMT
लखनऊ -मुझसे के बार बार पैसे मांगे गया मायावती के खिलाफ मेरे पास 150 सीडी है । मायावती के पास अपराधियों का गिरोह है ।मुझसे कहा गया बच्चों की प्रॉपर्टी बेचकर पैसा दो ।नसीमुद्दीन ने साफ कर दिया है कि अगर मायावती अगर आगे बढ़ेगी तो और भी खुलासा करूँगा । मायावती मेरे परिवार को मरवा सकती हैं । बसपा से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन मायावती पर हमलावर हो गए हैं । प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उन्होंने मायावती पर जम कर भड़ास निकाली ।
स्वामी प्रसाद ने बताया नसीमुद्दीन को कलेक्शन एजेंट
मायवती के कलेक्शन एजेंट थे नसीमुद्दीन सिद्दीकी । पूर्व बसपाई स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे तो सबसे करीबी थे मायावती के
Next Story