अमेरिका ने आखिर पकड़ ही ली पाकिस्तान की चोरी

अमेरिका ने आखिर पकड़ ही ली पाकिस्तान की चोरी
डेस्क - भारत विरोधी आतंकवादियों को मिलने वाले सहयोग को बंद कराने में पाकिस्तान नाकाम रहा है, इसके लिए फटकार लगाते हुए अमेरिका ने चेतावनी दी है कि इस्लामाबाद स्थित आतंकी संगठन भारत और अफगानिस्तान में हमले की योजना बनाते व अंजाम देते रहेंगे। साथ ही यह भी कहा कि इसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के संबंध और भी बिगड़ सकते हैं। यूएस इंटेलीजेंस कम्युनिटी सीनेट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलीजेंस ने बयान में कहा कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों से अमेरिका और पश्चिमी देशों को खतरा जारी रहेगा। अमेरिका ने कुछ ऐसे संगठनों का नाम भी लिया, जो पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे।
इनमें तालिबान-ए-पाकिस्तान, जमात उल-अहरर, भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा, आइएसआइएस-के, लश्कर-ए-झांगवी और लश्कर-ए-झांगवी अल-अलामी शामिल हैं। अमेरिका ने चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर भी निशाना साधा, जिस पर भारत आपत्ति उठा रहा है। अमेरिका ने भी इस पर विरोध जताते हुए कहा कि संभवत: इस प्रोजेक्ट से आतंकियों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है। गौरतलब है कि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकी हमलों व कुलभूषण जाधव के मुद्दे को लेकर तनाव बढ़ गया है।


Share this story