जब चला योगी का डंडा सपा नेता ने की भगवान् राम को 15 करोड़ घूस की पेशकश

जब चला योगी का डंडा सपा नेता ने की भगवान् राम को 15 करोड़ घूस की पेशकश
लखनऊ - सपा एमएलसी एमए खान उर्फ बुक्कल नवाब ने हेरिटेज जोन पर एकल आवासीय नक्शे पर पांच मंजिला तक अवैध निर्माण करने और लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा ढहाने का आदेश देने के बाद कार्रवाई से बचने के लिए राम के नाम का सहारा लिया और राम मंदिर के लिए15 करोड़ दान देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि जियामऊ स्थित जमीन उनकी पुश्तैनी है, जिनका उन्हें 30 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रशासन से चाहिए। उन्होंने बताया कि गोमती रिवर फ्रंट के लिए प्रशासन ने उनकी जमीन ली है जिसका मुआवजा उन्हें मिलना है।
अपने को बता रहे पाक-साफ
सपा एमएलसी बुक्कल नवाब आज पत्रकारों से अवैध निर्माण व जमीनों पर कब्जे को लेकर सफाई दे रहे थे। बुक्कल ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की वकालत करते हुए कहा कि भगवान राम का मंदिर नहीं बनेगा तो फिर किसका बनेगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में हर हाल में मंदिर का निर्माण होना चाहिए और जमीन की मिलने वाले मुआवजे की आधी रकम 15 करोड़ रुपये मंदिर के लिए दान दे देंगे। साथ ही एकल आवासीय नक्शे पर पांच मंजिला बिल्डिंग बनाने और उसे गिराने के आदेश पर कहा कि वह शमन शुल्क देने के लिए तैयार हैं लेकिन, उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है। सपा एमएलसी ने सवाल किया कि जब हेरिटेज जोन में अवैध निर्माण हो रहा था तो दिनभर आसपास घूमने वाले एलडीए के अधिकारी और अन्य लोगों ने उसे क्यों नहीं रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि वह सपा के एमएलसी हैं, इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Share this story