तीन दिन चले आपरेशन में मारे गए 15 से बीस नक्सली

तीन दिन चले आपरेशन में मारे गए 15 से बीस नक्सली
तीन दिनों तक चले नक्सली ऑपरेशन में दर्जनों नक्सलियों के मारे जाने की आशंका
बीजापुर- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के सीमा से लगे तेलंगाना और ओडिशा के नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन और डीआरजी द्वारा चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ महाअभियान में 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने का दावा सीआरपीएफ ने किया है।
साढ़े तीन सौ से ज्यादा अधिकारियों और जवानों ने संभाल रखी थी कमान
सीआरपीएफ के आईजी देवेंद्र चौहान ने दावा किया है कि बीजापुर और सुकमा जिले के सीमा पर कोबरा बटालियन तथा डीआरजी के 350 जवान व अधिकारी शामिल थे। 96 घंटों तक चले इस कार्रवाई में कई बार नक्सलियों से मुठभेड़ भी हुई है। श्री चौहान ने बताया कि वायुसेना ने पहली बार इस लड़ाई में मैदानी इलाकों में राशन पानी जैसे जरूरत के समान पहुंचाया। इस ऑपरेशन में डीआरजी के दो जवान घायल हुए तथा सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ है।


Share this story