इस लड़की ने धर्म के नाम पर लड़ने वालों के मुहं पर जड़ा करार तमांचा

इस लड़की ने धर्म के नाम पर लड़ने वालों के मुहं पर जड़ा करार तमांचा

बंगाल: धर्म के नाम पर लड़ने वालों के लिए ये ख़बर उनके मुंह पर तमांचा मरती है जो ये कहते है की हिंदी मेरी है उर्दू तुम्हारी हैं लेकिन ये खबर सुनकर आपको ज़रूर ख़ुशी होगी जब एक हिन्दू लड़की "प्रशामा साशमल" ने पश्चिम बंगाल के खलतपुर हाई मदरसा के माध्यमिक स्कूल की परीक्षा में आठवां स्थान हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

आपको बता दें कि बीते सालों की तुलना में परीक्षा देने वालों में हिंदू छात्रों की संख्या में इस साल इज़ाफा हुआ है और इस साल कुल 33 बच्चों ने मदरसा परीक्षा दी जिसमें से नौ ग़ैर-मुसलमान हैं. उनमें से दो ने टॉप 20 में जगह बनाई.

वहीँ प्रशामा बताती है कि "मैं ख़ुश हूं कि मुझे अच्छा रैंक मिला. मैंने सारी परीक्षाएं अच्छे से दी थीं और उम्मीद कर रही थी कि नतीजे और बेहतर होंगे. मेरे टीचर और माता-पिता भी मुझसे काफी ख़ुश हैं." और स्कूल में हिंदू और मुसलमान टीचर हैं और वो हमारा ख़्याल रखते हैं. मेरी कक्षा में हिंदू-मुसलमान सभी मेरे दोस्त हैं. हम आपस में खाना बांटते हैं और दोस्तों की ही तरह बातें करते हैं. हमारे बीच में कभी धर्म नहीं आया."


Share this story