Iphone लेने से पहले सावधान

Iphone लेने से पहले सावधान

डेस्क(शशांक मिश्रा)- भारत में एप्पल का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन iPhone 7 Plus 72,000 रुपए से शुरू है यानी इस हाईटेक स्मार्टफोन के लिए यूजर को मोटी रकम खर्च करना होती है। एप्पल ने इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा भी दिया है। भारत में ये हैंडसेट कई ई-कॉमर्स कंपनियां सेल कर रही है। हालांकि, मार्केट में इसके फेक मॉडल भी मौजूद है, जो मेड इन चाइना होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि यूजर को iPhone 7 Plus के फेक और रियल मॉडल के बीच का अंतर पता हो।

कम उम्र की लड़की का 97 साल का बुजुर्ग बॉयफ्रेंड

iPhone 7 Plus के फेक और रियल मॉडल के इन फीचर्स में अंतर होता है। हालांकि, देखने में ये एक जैसे नजर आते हैं। ऐसे में इसे खरीदते वक्त कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • बॉक्स और पैकिंग
  • डिस्प्ले और ऑपरेटिंग सिस्टम
  • हार्डवेयर और बॉडी
  • एक्सेसरीज और फिनिशिंग

उत्तराखंड में फिर आपदा 1500 यात्री संकट में


Share this story