इब्राहिम रईसी को मात देकर फिर बने हसन रूहानी ईरान के राष्ट्रपति
X
userlog20 May 2017 7:12 AM GMT
डेस्क: ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी एक बार फिर से राष्ट्रपति चुनाव जीत गए हैं. शुक्रवार को हुए चुनाव में ईरान के राष्ट्रपति लिए मतदान हुए थे. जिसकी जानकारी ईरान के सरकारी टेलीविजन ने दी. रुहानी हसन को चार साल के लिए राष्ट्रपति चुना गया है. इस चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रूढ़िवादी नेता इब्राहिम रईसी को कड़ी मात दी. रुहानी को सुधारवादी और आधुनिक नेता माना जाता है. ईरानी के सरकारी टीवी चैनल द नेशनल मीडिया ने रुहानी को जीत की बधाई दी है.
Next Story