मानहानि के केस में भी मानहानि करने पर ठोंका 10 करोड़ का हर्जाना

X
prabhu@321@201622 May 2017 12:55 PM GMT
नई दिल्ली -देश की राजनीति अब धूर्त के इर्द गिर्द घूम रहा है यही नही इसी धूर्त को लेकर अब मानहानि का दावा भी ठोंका गया है । मजे की बात यह है कि यह मानहानि पहले मानहानि के दावे को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान किया गया है ।
जेटली ने यह मुकदमा केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी द्वारा उनके लिए 'धूर्त' शब्द के इस्तेमाल को लेकर किया है।
केंद्रीय मंत्री ने खुली अदालत में राम जेठमलानी द्वारा उनके खिलाफ आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए जाने को लेकर 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।
Next Story