24 घंटे में ही अपनी बात से पलट गए योगी सरकार के मंत्री

24 घंटे में ही अपनी बात से पलट गए योगी सरकार के मंत्री


लखनऊ - अल्पसंख्यकों का कोटा खत्म किये जाने की खबरों के बीच एक और खबर है कि सरकारने मुस्लिम कोटा को जारी रखी है ।खबरे आ रही थी कि सरकार ने अल्पसंख्यकों को विभिन्न योजनाओं में मिल रहे 20 प्रतिशत कोटे को खत्म करने का प्रस्ताव किया है । इसके बाद प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई थी । लेकिन अब यह खबर आ रही है कि कोटे को बहाल रखा जाएगा ।
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि उप्र में अल्पसंख्यकों का 20 प्रतिशत कोटा खत्म किए जाने की खबरों को लेकर सोमवार को कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। उप्र में अल्पसंख्यकों का 20 प्रतिशत कोटा खत्म नहीं होगा।
प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री की ओर से जारी एक बयान में यह बातें कही है। उन्होंने कहा है कि योजनाओं से अल्पसंख्यकों का 20 प्रतिशत कोटा खत्म किए जाने के संबंध में जो खबरें आ रही हैं, उनमें सच्चाई नहीं है। विभाग की तरफ से ऐसा कोई प्रपोजल तैयार नही किया गया है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में राज्य सरकार के स्तर पर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

अपने ही बात से पलट रहे मंत्री
उल्लेखनीय है कि रमापति शास्त्री ने रविवार देर शाम यह बयान दिया था, “सरकारी योजनाओं में कोटा देना उचित नहीं है। हम इसे समाप्त करने के पक्षधर हैं। योजनाओं से बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास होना चाहिए।”
उन्होंने यह भी कहा था कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा, जहां इसके पास होने की पूरी उम्मीद है।


Share this story