CBSC बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

CBSC बोर्ड 12 वीं के रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें

डेस्क - CBSC Board यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं क्लास के परिणामों की घोषणा को लेकर बुधवार को कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. सूत्रों के अनुसार बोर्ड बुधवार को नतीजे जारी कर सकता है. बता दें कि ​दिल्ली हाई कोर्ट के सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी या ग्रेस अंक पॉलिसी पर निर्देशों के चलते इस साल नतीजों को जारी करने को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है.

परीक्षा परिणाम देखने के लिए वेबसाइट www.cbse.nic.in और cbse.examresults.net जा सकते हैं. इसके लिए रॉल नंबर की जरूरत होगी.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर जाएं.
फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
उसके बाद कक्षा 12वीं के लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें.
सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा.

अन्य - एक ऐसी "फोटो" जिसको खीचने के बाद "फोटोग्राफर" ने कर ली थी "आत्महत्या" अन्दर देखें वो फोटो

प्लेट में अनाज छोड़ने से पहले इस तस्वीर को Zoom करके ज़रूर देखें

"Whatsapp" के "इतिहास" में पहली बार आई एक ऐसी "फोटो" जिसने भी "शेयर" की वो हिल गया, अन्दर देखें वो तस्वीर

"फेसबुक" यूजर ना करें "क्लीक"

"Zoom" करके देखें ये सऊदी अरब की सर्वश्रेठ फोटो दिमाग चकरा जाएगा

खुले में शौच के लिए जाते वक़्त अमिताभ बच्चन हुए घायल


Share this story