ऑपरेशन अन्नदाता - किसान से रिश्वत लेते लेखपाल आप की खबर के कैमरे में हुआ कैद

ऑपरेशन अन्नदाता - किसान से रिश्वत लेते लेखपाल आप की खबर के कैमरे में हुआ कैद
रिपोर्ट - शारिक परवेज़- योगी जी जरा इधर भी ध्यान दीजिये, देखिये कैसे आपके सरकारी मुलाजिम जनता के खुलेआम रिश्वत ले रहे है इनपर आपका कोई डर नही। आप की खबर पीलीभीत से लाईव रिश्वतखोरी की एक्लूसिव खबर आपको दिखा रहा है। यहाॅ तहसील अमरिया में तैनात लेखपाल देखिये कैसे खुलेआम बिना सोचे कि उसकी वीडियो भी बन सकती है अपनी कार में बैठकर रिश्वत वसूली कर रहा है। इतना ही नहीं जब किसान ने उसे कम पैसे दिये तो कहता है कि यह बहुत कम है और बढाओ साहब 500 रू0 से कम रिश्वत नहीं लेते।
  • यह है जनपद पीलीभीत की नव निर्मित तहसील अमरिया के हल्का गांव बडेपुरा के लेखपाल राधे किशन नाम तो भगवान वाले है लेकिन कर्म इस नाम को शर्मसार करने वाले है। साहब अपने क्षेत्र में किसानों की जमीन की खसरा - खतौनी बनाने के लिये बिना रिश्वत काम नहीं करते है।
  • लेखपाल गांव बडेपुरा गया वहाॅ वो अपनी कार में बैठा रहा और किसान उसके पास काम से आने लगे। कुछ लोग खसरा खतौनी भी बनवाने आये तो लेखपाल ने मोलभाव शुरू किया जिसके बाद पहले तो खसरा-खतौनी बनायी और जब किसान ने पहले 200 रू दिये तो लेखपाल वापस करने लगा बोला कि यह बहुत कम 500 रू0 दो मैने तुम्हारे लिये पहले ही रियायती पैसे बताये थे।
  • वहाॅ मौजूद कुछ अन्य लोगो ने लेखपाल की इस करतूत को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल कर दी। वीडियो एसडीएम अमरिया पुष्पा देवरार के पास भी पहुॅची तो उन्होने तत्काल लेखपाल के खिलाफ जाॅच बैठा दी। देखये एक्सक्लूसिव सिर्फ हमारे साथ।


Share this story