उप मुख्यमंत्री के इशारे पर विधायकों ने अपने ही साथी विधायक को पीटा, रो पड़े MLA

उप मुख्यमंत्री के इशारे पर विधायकों ने अपने ही साथी विधायक को पीटा, रो पड़े MLA

दिल्ली - दिल्ली विधानसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कपिल मिश्रा और 'आप' विधायकों में जमकर मारपीट हुई. हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें विशेष सत्र से बाहर निकाल दिया. कपिल रोते हुए विधानसभा से बाहर निकले और कहा, "मैंने कल विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख कर 5 मिनट का वक्त मांगा था. वहीं, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैनके घोटालों पर रामलीला मैदान में खुला विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी. इसी मुद्दे पर विधानसभा में अपना पक्ष रखने के दौरान विधायक मदनलाल और अमानतुल्ला खान मुझे लात-घूसे से मारने लगे. आप विजुअल निकालेंगे तो मालूम पड़ेगा कि मनीष सिसोदिया के इशारे पर मारपीट हुई है."

  • ख़बरों के मुताबिक, कपिल मिश्रा रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाने के लिए बैनर लहरा रहे थे. इसी दौरान 'आप' विधायकों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.
  • इस मामले में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कपिल पर पलटवार करते हुए कहा कि कपिल मिश्रा के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है. कपिल मिश्रा झूठ बोल रहे हैं.
  • कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने इशारा किया था, उसके बाद जनरैल सिंह मारने आये थे. केजरीवाल चाहे कितने भी गुंडे भेज लें, मैं नहीं डरुंगा. 5-7 विधायक मारने आये थे. मैं इनकी पोल-पट्टी खोल कर रहूंगा.


Share this story