बंगाल की घटनाओं से परेशान एबीवीपी

बंगाल की घटनाओं से परेशान एबीवीपी

लखनऊबुधवार को बीकेटी केएसआर कालेज में अभाविप की राष्ट्रीयकार्यकारी परिषद की बैठक में ये दोप्रस्ताव रखे गये।

  • तृणमूल कांग्रेस सरकार कीउदासीनता से जिहादी तत्वों का मनोबल
  • बढ़ा है।इसे रोकने के लिए केन्द्रसरकार सीधे हस्तक्षेप करे।
  • पश्चिमबंगाल हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।
  • नकली नोटों का व्यापार तेजीसे बढ़ रहा है।
  • बांग्लादेश के जमातउलमुज्जहिद्दीन जैसे आतंकी संगठन यंहापैर जमा रहे हैं।
  • दमन पर उतारू इलाहाबाद विवि केकुलपति. रोहित
  • तुष्टीकरण की नीति को बढ़ावादिया जा रहा है
  • पिछले दिनों खगड़ागढ़एपिंगला सहित अनेक स्थानों पर हुएबमविस्फोट में इसी संगठन का हाँथसाबित हुआ।।
  • साथ हीयुवाओं से जल संरक्षण हेतु संकल्पित होनेका आह्वान किया
  • बुधवार को बीकेटी केएसआर कालेज में अभाविप की राष्ट्रीयकार्यकारी परिषद की बैठक में ये दोप्रस्ताव रखे गये।
  • लखनऊ विश्वविद्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अभाविप की राष्ट्रीय कार्यकारिणसदस्य गार्गी मण्डल ने बताया कि उन पर हमले हो रहे हैं। इसके अलावामादक पदार्थोंएगोवंश की तस्करी खूबचल रही है।
  • उन्होंने कहा कि जिहादी दबाव में सरकारपाठ्îक्रम में बदलाव कर रही है।
  • इससेबच्चों पर राष्ट्रविरोधी व् मजहबी भेदभावबढ़ाने वाले विचार थोपे जा रहे हैं।
  • हिन्दूविद्यार्थियों व् शिक्षकों को मुस्लिम त्यौहारपर कार्यक्रम में शामिल होने दबाव बनायाजा रहा है।
  • हिंदुओं के धार्मिक जुलूसोंसार्वजनिकपूजा पर प्रशासन प्रतिबन्धलगा रहा है।
  • मूल बांग्ला शब्दों में मजहबीवा भाषाई भेदभाव से बदलाव किये जारहे हैं

गार्गी मण्डल ने कहा कि मदरसा शिक्षाबजट में 2815 करोड़ रूपये का प्रावधानकिया गया। जबकि उद्योगों के लिए बजटधनराशि इससे कम है। जबकि 2010.11में मदरसा शिक्षा हेतु 472 करोड़ रूपये तय किये गए थे। कई इमाम राष्ट्रविरोधीबयान देतें रहें हैं लेकिन सरकार उनकेखिलाफ कानूनी कार्रवाई से बचती है।कार्यकारी परिषद् ने इन पर देशद्रोह कामुकदमा चलाने की मांग की है।


Share this story