मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर भाजपा नेता खिलाना चाहता था बीफ अनुमति न मिलने पर पार्टी छोड़ी

मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर भाजपा नेता खिलाना चाहता था बीफ अनुमति न मिलने पर पार्टी छोड़ी

शिलॉन्ग -बीफ के मुद्दे पर जहां भाजपा पूरे देश मे विरोध करती है वहीं बीफ पार्टी के आयोजन की अनुमति न मिलने के कारण भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी छोड़ दी है ।

  • मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने पर मेघालय में होना था ‘बीचि-बीफ पार्टी’ (गोमांस और चावल से बनी बीयर की पार्टी ।
  • गारो हिल्स में बीचि का मतलब राइस बीयर (चावल से बनने वाली बीयर) है।
  • उत्तरी गारो हिल्स जिले के भाजपा अध्यक्ष बाचु चांबुगोंग मारक ने कहा, “हम बीफ पार्टी का आयोजन करेंगे, क्योंकि बीफ हमारा पारंपरिक भोजन है। गारो हिल्स के लोग बीफ खाए बिना जिंदा नहीं रह सकते।
  • मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने मोदी सरकार के सत्ता में तीन साल पूरा होने की खुशी में के आयोजन की वरिष्ठ नेताओं से अनुमति न मिलने पर पार्टी छोड़ दी।
  • पूर्वोत्तर राज्य में जनजाति समुदाय के लोगों के जश्न मनाने का अपना तरीका होता है..गारो हिल्स में किसी भी समारोह के मौके पर गो वध किया जाता है। इसलिए, मोदी सरकार के तीन साल पूरा होने के मौके पर हम बीचि-बीफ पार्टी का आयोजन करना चाहते थे, लेकिन पार्टी के नेता इसके खिलाफ हैं।
  • पश्चिमी गारो हिल्स में भाजपा के जिला अध्यक्ष बर्नार्ड मारक ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता स्थानीय जनजातीय समुदाय के लोगों की परंपरा व संस्कृति का आदर नहीं कर रहे हैं।
  • मारक ने कहा उस राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनने का क्या मतलब है, जो हमारे गारो हिल्स की परंपरा व संस्कृति को जिंदा ही नहीं रखना चाहती? वे (भाजपा नेता) हमारे खानपान पर हमें आदेश नहीं दे सकते।
  • गोमांस पर रोक की स्थिति में पार्टी को गारो हिल्स में कोई समर्थन नहीं मिलेगा।”


Share this story