जिओ को टक्कर देने कनाडा से भारत आई ये कम्पनी देगी 200 में साल भर इन्टरनेट

जिओ को टक्कर देने कनाडा से भारत आई ये कम्पनी देगी 200 में साल भर इन्टरनेट

डेस्क - जिओ के आने के बाद भारत की सभी मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों में हडकंप मचा दिया था. लेकिन अब भारत में एक ऐसी कंपनी आ रही है जो जिओ को टक्कर देगी जी हाँ कनाडा की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी "डेटाविंड" जिसका कहना है कि वो साल भर 200 रुपये में डेटा (इंटरनेट) दे सकती है. यानी कस्टमर्स के तकरीबन 17 रुपये हर महीने खर्च होंगे.

  • कम कीमत वाले स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी डेटाविंड ने पूरे देश में वर्चुअल नेटवर्क सेवाएं देने के लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है. लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी डेटा सेवाएं और मोबाइल टेलीफोनी सेवाएं दे सकेगी. लेकिन वो ये सेवा किसी मौजूदा टेलिकॉम ऑपरेटर के साथ साझेदारी करने के बाद ही दे पाएगी.
  • कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ सुनीत सिंह तुली का कहना है, ‘कंपनी की योजना ऐसे डेटा प्लान लाने की है, जो 20 रुपये महीना या उससे भी कम कीमत का होगा. इसके लिए कंपनी की 100 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना है, जिसे वो लाइसेंस मिलने के बाद पहले छह महीनों में लगाएगी.


Share this story