शेयर बाज़ार ने मारा उछाल सरकार ने कहा सारे देश मे लागू होगा जीएसटी

X
prabhu@321@20163 Jun 2017 11:12 AM GMT
नई दिल्ली -सरकार ने यह साफ कर दिया है कि एक जुलाई से सारे देश मे जीएसटी लागू होगा ।इस एलान के बाद ही भारत मे लॉजिस्टिक्स शेयरों में जोरदार उछाल दिख रहा है।
इकोनॉमिक अफयर्स सेक्रेटरी शक्तिकांता दास के मुताबिक सभी राज्य इस पर सहमत हो गए हैं।
इसकी वजह है जीएसटी पर आई सफाई। सरकार को पूरी उम्मीद है कि 1 जुलाई से जीएसटी लागू हो जाएगा।
- इस तरह से लिया जाएगा जीएसटी
जीएसटी चार स्तरों पर लिया जाएगा। जीएसटी की दर 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी होगी। - खाने-पीने जैसी जरूरी चीजों पर कम टैक्स लगेगा
- एसयूवी, महंगी कारों पर ज्यादा टैक्स लगेगा।
- जीएसटी को लेकर अब 4-5 मार्च को काउंसिल की मीटिंग होगी।
- मेर्टिंग में जीएसटी, आईजीएसटी और एसजीएसटी की सहमति लेने की कोशिश की जायेगी।
- पिछली बैठक में कानून बनाने के लिए हुई सहमति बनी थी।
- मौजूदा समय में जीएसटी को लेकर राज्यों को होने वाले रेवेन्यू लॉस वाले ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई है।
- 15 सितंबर तक ज्यादातर प्रॉसेस पूरा होने पर जोर दिया जायेगा।
Next Story