तुम्हारी फाईलों में गांव का मौसम गुलाबी है। मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। सीएम के इलाहाबाद दौरे का सच

तुम्हारी फाईलों में गांव का मौसम गुलाबी है। मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। सीएम के इलाहाबाद दौरे का सच

इलाहाबाद (विमल श्रीवास्तव )- यह यूपी के अधिकारी हैं सुधारना इनकी फितरत में नही है ।अभी शहीद के घर जाने पर सीएम के आवभगत के लिए जिस तरह एसी और सोफे लगा दिए गए जिसकी खबर मीडिया में आने के बाद सीएम योगी ने कहा था उनके लिए अलग से कोई खास इंतजाम न किया जाए नही तो कार्रवाई की जाएगी । लेकिन लगता है सीएम के फरमान का अधिकारियों पर कोई असर पड़ने वाला नही है तभी तो सीएम के आगमन पर उनके लिए कूलर टेंट हाउस से मांग कर लगा दिए गए ।

सीएम के दौरे पर झूठ और फरेब का ही बोलबाला रहा ।


  • जिला प्रशासन ने सीएम योगी को इलाहाबाद की जो तस्वीर दिखायी वह झूठी हैं।
  • यहां एसआरएन अस्पताल में वार्डों के भीतर टेंट हाऊस से मंगा कर कूलर लगा दिये गये।
  • जिला प्रशासन ने अपनी इस करतूत से अदम गोंडवी की उन लाईनों को सच कर दिया जिसमें उन्होने कहा था तुम्हारी फाईलों में गांव का मौसम गुलाबी है।
  • मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है। दरअसल सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर इलाहबाद पहुंचे हैं।
  • यहां पहले दिन उन्हे संगम जाना था और दूसरे दिन यानि रविवार को औचक निरीक्षण करना था।
  • जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण के लिये जिस अस्पताल को तय किया था वह आये दिन अपनी बदहाली के लिये चर्चाओं मे रहता है। ऐसे अस्पताल का सीएम को निरीक्षण कराना थी तो टेढ़ी खीर लेकिन जिला प्रशासन ने इसे जिस खूबसूरती से मैनेज किया उसे शायद सीएम भी न भांप सकें हों।
  • अपने झूठ को छिपाने के लिये जिला प्रशासन ने तानाशाही तरीका अपनाते हुए एसआरएन में मीडिया को ही बैन कर दिया।
  • लेकिन जिस तरह अपराधी अपराध करने के बाद सुबूत छोड़ देता है वैसे ही जिला प्रशासन ने भी इस करतूत के सुराग छोड़ दिये। टेंट हाऊस से मंगाये कूलरों पर जिला प्रशासन किस बेशर्मी के साथ कागज चिपकाया यह आप इन तस्वीरों में देखिये।
  • जी हां सीएम को न मालूम हो सके इसके लिये टेंट हाऊस के नाम लिखे पोरशन को सफेद कागज से ढंग कर उस पर जूनियर डाक्टर एसोसियेशन की तख्ती लगा दी।
  • अब ऐसे में गरीब मरीजों की बात और अंदाजा लगाईये कि निरीक्षण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने से आम लोगों को क्या फायदा और क्या नुकसान।

Share this story