पांच किसानों की मौत के बाद भड़के किसानों ने डीएम को पीटा कपडे फाड़े

पांच किसानों की मौत के बाद भड़के किसानों ने डीएम को पीटा कपडे फाड़े

मंदसौर -पांच किसानों की मौत के बाद मंदसौर में हालात तनावपूर्ण है स्थिति यहाँ तक बिगड़ गई है कि किसानों से बात करने गए मंदसौर के डीएम के साथ मारपीट की गई उनके कपडे फाड़े गए और किसी तरह से उन्हें बचाकर वापस लाया गया है |

मध्य प्रदेश के मंदसौर में कर्फ्यू लगने के बावजूद हालात काबू से बाहर हैं. कल आंदोलन हिंसक होने के बाद गोली चलने से पांच लोगों की मौत हो गई थी. मारे गए किसानों के परिजनों को दिए जाने वाला मुआवजा बढ़ा कर एक करोड़ कर दिया गया है. वहीं कल के गोलीकांड के खिलाफ मंदसौर के बरखेड़ापंत गांव में किसानों ने रास्ता रोका है, जिसके बाद इलाके में तनाव है. हालात को काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. इस दौरान यहां डीएम स्वतंत्र सिंह के साथ लोगों ने मारपीट की है और उनके कपड़े फाड़ने की कोशिश भी की है |

मंरने वाले पांचो किसानों की अंत्येष्टि कर दी गई है जो की प्रशासन के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी | किसान अपने उपज के अच्छे मूल्य की मांग करते हुए आन्दोलनरत हैं |

video courtesy indiatv

Photo ANI



Share this story