पहले आयें योगी आदित्यनाथ तभी होगा शहीद फौजी का अंतिम संस्कार

X
prabhu@321@20167 Jun 2017 8:24 AM GMT
रिपोर्ट - मनोहर पटेल - मथुरा के रहने वाले फौजी बिनोद कुमार की दो दिन पूर्व श्रीनगर के बारामुला में हुए आतंकी हमले के दौरान हुयी मौत की खबर से जहाँ फौजी के पूरे परिवार में हाहाकार मचा हुआ है बही आज जैसे ही बिनोद कुमार का पार्थिव सरीर उनके पैतृक गांव हरदपुर पहुंचा तो बहा पर आशपाश के गांव के रहने वाले हजारों लोगो की भीड़ लग गई। फौजी बिनोद के परिवार ने-मांग की है की पहले यहाँ फौजी बिनोद की सहादत को नमन-करने को यहाँ सीएम आये तभी हम अपने भाई का दाह संस्कार करेंगे और हर कोई बिनोद को सहीद के दर्जा दिए जाने के साथ अन्य मांगों को पूरा करने की मांग के साथ फौजी बिनोद का अंतिम संस्कार न करने की जिद पर अड़े हुए है /मौके पर आई प्रसाशनिक अधिकारीयों के अस्वाशन पर भी ग्रामीण और फौजी के परिजन अभी तक अपनी मांगों पर अड़े हुए है.
- क़स्बा राया के गांव हरदपुर में आज उस समय कोहराम मच गया जब यहाँ के रहने वाले फौजी बिनोद के पार्थिव सरीर को लेकर सेना के जबान गांव पहुंचे बैसे ही गांव में हर तरफ मातम छः गया जिसके वाद गांव के लोगो में बिनोद के पार्थिव सरीर की एक झलक देखने और उसे सलाम करने की होड़ मच गई बही जैसे ही सेना के लोगो ने श्रीनगर के बारामुला में मौत होने वाले फौजी बिनोद के सब को लोगो के अंतिम दर्शन को रखा बैसे ही परिबार और गांव के लोगो फौजी
- अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और मांग करने लगे की जिस तरह से जाबांज फौजी बिनोद सहीद हुआ है उसकी सहादत को नमन करने के लिए आज यहाँ न तो डीएम आये और नहीं एसएसपी इस लिए अब हमारी मांग है की पहले यहाँ सीएम आय तभी हम अंतिम संस्कार करेंगे /बही इसके साथ ही गांब की सड़के पक्की हों ,सहीद के लिए पार्क बने और एक पेट्रोल पम्प उसके परिवार को दिया जाय ये सभी मांगें हमने प्रशासन के आगे रखी है जिन्हे पूरा किया जाय। बरना हम अपने सहीद फौजी भाई-बिनोद कुमार का अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे /बही मौके पर आय स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है की इनकी मांग जायज है इन्हे पूरा कराने में हम इनका सहयोग करेंगे और भाजपा की मोदी जी और योगी जी की दोनों सर्कार से इनकी मदद कराएँगे
Next Story