भड़के डीएम ने कहा जब अपना कार्यालय नही साफ रख सकते तो शहर क्या साफ रखोगे

भड़के डीएम ने कहा जब अपना कार्यालय नही साफ रख सकते तो शहर क्या साफ रखोगे

गोंडा -यह गोंडा के नगर पालिका परिषद के कर्मचारी हैं जिन्हें न ही प्रदेश के सीएम योगी के फटकार से फर्क पड़ता है और न ही अधिकारियों के निगरानी का । अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने अपने गोंडा दौरे में नगर पालिका परिषद का औचक निरीक्षण किया जहां उन्हें भरमार गंदगी दिखी थी कर्मचारियों को फटकार मिली लेकिन लगता है इसके लिए वह मानसिक रूप से तैयार रहते हैं । यह स्थिति तसभ है जब गोंडा के लोग सबसे गंदे जिले के होने का दंश झेल रहे हैं लेकिन नगर पालिका के कर्मचारियों पर गंदगी इस कदर हावी हो गई है कि उनमें अब सुधार आ पाना आसानी से संभव नही दिख रहा है ।

  • बदतर स्थिति को देख जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को झाड़ा कहा जब नगरपालिका कार्यालय दुरूस्त नहीं कर सकते हो तो पूरा शहर कैसे साफ करोगे।
  • दो दिन के भीतर नगरपालिका कार्यालय की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त न होने पर उन्होने निलम्बन की चेतावनी दी है।

क्या कर रहे हैं प्रशासक


सवाल यह उठ रहा है कि जब कर्मचारी निरंकुश है कुछ काम नही कर रहे शहर की व्यवस्था को चौपट कर रखे हैं तो ऐसे में नगर पालिका के प्रशासक जो वर्तमान में एडीएम है वे क्या कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री के दौरे के बाद उन्होंने व्यवस्था को सुधारने के लिए क्या किया ।
देखना यह भी होगा कि जिला प्रशासन जिम्मेदार अधिकारियों से क्या पूछताछ करता है ।


Share this story