अब इस साफ्टवेयर से सुरक्षित रह सकेंगी आपकी महंगी गाड़ियाँ

अब इस साफ्टवेयर से सुरक्षित रह सकेंगी आपकी महंगी गाड़ियाँ

डेस्क -गाड़ियों की सुरक्षा अपने आप में एक बड़ा विषय है इसको देखते हुए ब्लैकबेरी ने एक नया सॉफ्टवेयर प्लेटफार्म लांच किया है जो वाहन निर्माताओं को सुरक्षित कनेक्टेड वाहनों के निर्माण में मदद करेगी।इस साफ्टवेयर द्वारा गाडी को सुरक्षित रखा जा सकेगा | अगर कोई भी गाडी के साथ कोई भी हस्तक्षेप करेगा तो उसकी सुचना मिल जायेगी जिससे जोखिम का खतरा भी कम से कम हो जाएगा |

  • नए प्लेटफार्म का नाम 'क्यूएनएक्स हाइपरवाइसर 2.0' रखा गया है जोकि क्यूएनएक्स एसडीपी 7.0 पर आधारित है।
  • ब्लैकबेरी की यह 64 बिट एम्बेडेट सुरक्षित प्रणाली डेवलपरों को गैर-सुरक्षा महत्वपूर्ण वातावरणों से सुरक्षा-महत्वपूर्ण वातावरण का विभाजन करने और जोखिम को कम से कम करने में मदद मिलेगी।
  • अगर हैकर एक नान-क्रिटिकल ईसीयू प्रणाली द्वारा किसी कार तक पहुंच बना लेते है, तो वे कार की सुरक्षा से छेड़छाड़ कर सकते हैं, जैसे स्टेयरिंग प्रणाली, ब्रेक या इंजन आदि से छेड़छाड़ कर सकते हैं।
  • ब्लैकबेरी की क्यूएनएक्स हाइपरवाइजर 2.0 इस तरह के हमलों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करेगी।
  • कंपनी ने यह भी बताया कि क्वॉलकॉम टेक्नॉलजी ने क्यूएनएक्स हाइपर 2.0 को कुछ डिजिटल कॉकपिट सोल्यूशन में भी इस्तेमाल किया है।

Share this story