आज बदल जायेगा मध्यप्रदेश सीएम कार्यालय का पता

आज बदल जायेगा मध्यप्रदेश सीएम कार्यालय का पता


भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अब किसानों के प्रति नरमी दिखाते नजर आ रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि आप कहीं मत जाओ, चर्चा के लिए आओ. जो चर्चा के लिए आना चाहते हैं, आइये. सभी समस्याओं को बातचीत से सुलझाया जा सकता है. यही लोकतंत्र का तरीका है।

आज से शिवराज सिंह चौहान अपने कार्यालय में न बैठ कर उपवास स्थान दशहरा मैदान से सरकार चलाएंगे और तब तक चलाएंगे जब तक कि शांति बहाली न हो जाये ।

क्या होगा सीएम के ओपन दरबार मे

  • किसानों के प्रदर्शन और मंदसौर हिंसा के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शांति की अपील के साथ शनिवार से यहां के दशहरा मैदान में अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करने जा रहे हैं.
  • इस उपवास का मकसद किसानों एवं जनता से चर्चा करके शांति बहाली स्‍थापित करना है. मध्य प्रदेश में हिंसक किसान आंदोलन को शांत करने है ।
  • भोपाल में दशहरा मैदान में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा के लिए उपलब्ध रहेंगे ।
  • वहीं से सरकार चलाएंगे ।
  • अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा जनता को सुरक्षा देंगे.


Share this story