मुस्लिम देश ने मंगाया हजारों गाय का जखीरा !

मुस्लिम देश ने मंगाया हजारों गाय का जखीरा !

डेस्क - एक तरफ जहाँ भारत में बीफ पर राजनीती हो रही है वहीँ एक ऐसा मुस्लिम देश है जो गाय के ही सहारे अपने देश की स्थिति को सुधरने का प्रयास कर रहा है इसके लिए 4000 गायों को विदेशों से मंगाया जा रहा है | बात हो रही है क़तर की जिससे सऊदी अरब, इजिप्ट और बहरीन समेत 7 देशों ने कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए उसके साथ सभी आर्थिक व कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए थे। कतर अनाज और दूध जैसी अपनी कई घरेलू जरूरतों के लिए बहुत हद तक सऊदी पर निर्भर था। अब कतर में ताजे दूध का संकट पैदा हो गया है।क़तर के व्यापारी अब 4000 गाय अपने देश में माँगा कर लोगों के ताजा दूध की जरूरतों को पूरा करने की कवायद की जा रही है |



  • सऊदी अरब, इजिप्ट और बहरीन समेत 7 देशों ने कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए उसके साथ सभी आर्थिक व कूटनीतिक संबंध तोड़ लिए थे।
  • कतर अनाज और दूध जैसी अपनी कई घरेलू जरूरतों के लिए बहुत हद तक सऊदी पर निर्भर था। अब कतर में ताजे दूध का संकट पैदा हो गया है। इससे निपटने और सऊदी के बैन का जवाब देने के लिए कतर के व्यापारी मोताज अल खयात ने 4,000 गायों को एअरलिफ्ट कर दोहा ले जाने का फैसला किया है।
  • मोताज पावर इंटरनैशनल होल्डिंग के अध्यक्ष हैं। गायों को ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में खरीदा गया है।
  • जून के अंत तक इसकी दूध की सप्लाई शुरू हो जाएगी। बैन से पहले कतर सरकार खाद्यान्न के लिए आयात पर निर्भरता को खत्म करने की रणनीति पर काम कर रही थी।

Share this story