रिश्वतखोरी की शिकायत करने पहुंचे एसीएमओ को टीओ ने दी अपना विभाग सुधारने की नसीहत

रिश्वतखोरी की शिकायत करने पहुंचे एसीएमओ को टीओ ने दी अपना विभाग सुधारने की नसीहत

पानी फेर रहे ट्रेजरी अधिकारी
रिश्वतखोरी को दे रहे बढ़ावा

रिश्वतखोरी की शिकायत करने पहुंचे एसीएमओ को टीओ ने दी अपना विभाग सुधारने की नसीहतसीतापुर सुमित बाजपेयी

एसीएमओ डॉ. बीके वर्मा व एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र सिंह के एरियर व टीए बिल के भुगतान में कोषागार के बाबू ने तीन प्रतिशत रुपये बतौर रिश्वत मांगे तो इसकी शिकायत लेकर दोनों एसीएमओ आज ट्रेजरी अधिकारी सतेंद्र पाल के पास पहुंचे जहां उन्होंने बाबू अशोक मिश्र की शिकायतों बताई तो ट्रेजरी अधिकारी आग बबूला हो गए और दोनों अधिकारियों को पहले अपना स्वास्थ्य विभाग सुधारने की नसीहत दे डाली जिसको लेकर अधिकारियों के बीच कहा सुनी भी हुई।वहीं एसीएमओ का आरोप है कि उनका एरियर व टीए बिल का भुगतान सुविधा शुल्क न देने के कारण मार्च में नही किया गया था। अब भुगतान के लिए तीन प्रतिशत सुविधा शुल्क बाबू मांग रहा है।


Share this story