सात का अंक है पाकिस्तान के लिए अपशकुन 2017 में फिर हारेगा क्रिकेट मैच

सात का अंक है पाकिस्तान के लिए अपशकुन 2017 में फिर हारेगा क्रिकेट मैच

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्राफ्री के फाइनल में18 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। येे पहला मौका है जब भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भिड़ंत होगा। क्रिकेट की जानकारों की मानें तो हर मामले में पाकिस्तान पर भारत का पलड़ा भारी है और टीम इंडिया को चैंपियंस ट्राफी जीतने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगा।

जानकारों के मुताबिक किसी भी बड़े मैच में पाकिस्तान भारत के सामने नहीं टीका है। इससे पहले 2007 में T-20 के फाइनल में भारत का पाकिस्तान से मुकाबला हुआ था और पाकिस्तान को हराकर भारत T-20 का बादशाह बना था।

धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को हराया था और T-20 का खिताब अपने नाम कर लिया था। उस टूर्नामेंट में भी भारत और पाकिस्तान 2 बार भिड़े थे। ग्रुप स्टेज में सुपर ओवर में भारत ने पाकिस्तान को हराया और फिर फाइनल में भी मात दी थी।

Source 24


Share this story