प्रदेश में अपराध होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे

प्रदेश में अपराध होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे

लखनऊ -उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह द्वारा अलीगढ़ में दिये गये बयान कि ‘प्रदेश में अपराध होते रहे हैं और आगे भी होते रहेंगे’
प्रदेश के कानून व्यवस्था की कलई खोलता है और इससे उत्तर प्रदेश में
कानून व्यवस्था की स्थिति का अन्दाजा लगाया जा सकता है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज जारी अपने एक बयान
में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा
कि आज उत्तर प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है और प्रदेश मंे
‘जंगलराज’ स्थापित है।
श्री जीशान हैदर ने कहा कि डाइरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस जो कि प्रदेश की
पुलिस का सबसे बड़ा पद है, उसकी तरफ से ऐसा बयान आने से जनता हतोत्साहित
होगी और जुल्म करने वालों का उत्साहवर्धन होगा। आज दो महीनों के अपराध का
ग्राफ जिस तेजी से बढ़ा है जो कि कानून व्यवस्था की पोल खोलता है और इस
तरह के बयान एक उच्च अधिकारी द्वारा देना बहुत ही दुखदायक है एवं
मुख्यमंत्री जी के ‘अपराधमुक्त’ वाले बयान का माखौल उड़ाता है।
प्रवक्ता ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हत्या, डकैती, चोरी, राहजनी और
बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं सुर्खियों में हैं, जो प्रदेश सरकार की
करनी-कथनी के अन्तर का पर्दाफाश करती हैं। पुलिस महानिदेशक का यह कहना कि
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने के लिए काफी प्रयास
किये जा रहे हैं- स्थिति पहले से बेहतर है- यह समझ से परे है।


Share this story