मौत की कॉल आई महिला ने बात की और हो गयी मौत

रिपोर्ट - मनोहर पटेल - मथुरा - फोन पर बात करते हुए रेल की पटरी पर चलना आज एक महिला को इतना महंगा पड गया की उसकी मौत बनकर आई ट्रेन कब उसके नजदीक पहुँच गई उसे इसका एहसास भी नहीं हुआ और अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई /मौके पर आई पुलिस ने जब उसके पास देखा तो उसका फोन सब के पास मिला बही लोगो ने बताया की फोन पर बात करते हुए चलते हुए ट्रेन से इसकी मौत हुयी है

थाना कोतवाली इलाके में रेल्बे ट्रैक पर पड़ी ये लाश है मथुरा के थाना गोवर्धन इलाके में रहने वाली राखी की जोकि भूतेश्वर रेलवे स्टेशन से ट्रेन से उतर पर पटरी पारर चलते हुए फोन पर बात करती हुयी चल रही थी और जैसे ही ये अमरनाथ महाविधालय के नजदीक पहुंची पीछे से आती ट्रेन-की आवाज़ इसे सुनाई न देने के कारन ये ट्रेन की चपेट में आग-गई जिसके वाद जैसे ही इसे ट्रेन की टक्कर लगी तो ये धड़ाम से निचे जा गिरी और लोग जब तक कुछ समझ पाते राखी की मौत हो चुकी थी /ट्रेन से हुयी महिला की मौत के वाद पटरी पर लोगो की भीड़ जुट गई जिसकी जानकारी लोगो ने पुलिस को दी और जब मौके पर आई पुलिस ने मामले की पूछताछ लोगो इ की बहां पर राखी के सब के पास एक मोबाईल और उसका पर्स पड़ा मिला फोन में मिले नंबर पर बात करके पता चला की ये महिला गोवर्धन की रहने वाली राखी है
भले ही रेल बिभाग जगह जगह चेतावनी लिखकर लोगो को जागरूक करता है की पटरी पार करते समय दाय बाय जरूर देखे और फोन पर बात करते समय पटरी पर न चले लेकिन फिर भी लोग इन चेतावनी को इग्नोर करके अपनी जान जोखिम में डालते रहते है और आज फोन पर बात करते हुए एक और महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई /आखिर क्यों लोग इन सब साबधानियों पर-ध्यान नहीं देते है
प्रतीकात्मक तस्वीर


Share this story