देश बदल रहा है 104 सैटेलाइट एक साथ छोड़े गए

देश बदल रहा है 104 सैटेलाइट एक साथ छोड़े गए

लखनऊ -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में बोलते हुए कहा कि देश उचाईयों को छू रहा है । उन्होंने कहा जब सपने सच होने लगते हैं तब प्रेरणा मिलती है ।

क्या कहा और मोदी ने

हमारे युवाओं में ऊर्जा भारी पड़ी है 7 रुपये प्रति किलोमीटर के खर्चे में मार्स पर पहुच दिया । आज उत्तर प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है ।गवर्नर राम नाईक ने विश्वविद्यालय को रेगुलर किया है अनुशासित किया है ।

आज़ादी के दीवानों ने सपने देखे थे सर्वश्व न्योछावर कर दिया । सवा सौ करोड़ देशवासी देश को आगे ले जा सकते हैं ।

गरीब से गरीब लोगों के पास अपना घर हो जिसमें बिजली पानी और शौचालय हो ।

सोलर एनर्जी के द्वारा नया क्रांति लाया जा रहा है । बाइस करोड से ज्यादा एलईडीई बल्ब दिये गए 1200 करोड़ रुपये बचाये जा रहे हैं ।

विश्व ने माना कि सबसे तेजी से भारत की इकॉनमी बढ़ रही है

जीएसटी लागू होने जा रहा है जो जुले से देश की अर्थव्यवस्था बदलने जा रही है ।


Share this story