कांग्रेस की उम्मीदवार मीरा कुमार का नामांकन 27 जून को

कांग्रेस की उम्मीदवार मीरा कुमार का नामांकन 27 जून को

नई दिल्ली-एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद द्वारा आज नामांकन किया जा रहा है जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मीरा कुमार द्वारा 27 जून को नामांकन किया जाएगा | राष्ट्र्पादी जैसे गरिमामय पद के लिए होने जा रहे चुनाव में दिलचस्प यह है कि यह चुनाव दो दलितों के बीच होने जा रहा है | यह देश का दुर्भाग्य है कि यह चुनाव योग्यता का न होकर प्रत्याशियों के दलित होने पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है | सत्ता पक्ष का पक्ष नितीश कुमार के साथ आने के बाद और भी मजबूत हो गया है |

  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के खिलाफ विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को खड़ा किया है।
  • मीरा कुमार 27 जून को नामांकन दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी ने किया नाम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तीनों वाम दल, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), डीएमके और नेशनल कांफ्रेंस सहित 17 दलों की बैठक में वरिष्ठ पार्टी के नेता का नाम घोषित किया।
  • मीरा कुमार, सोनिया गांधी की काफी करीबी मानी जाती हैं।
  • कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रही मीरा कुमार ने सबसे पहले उन सभी 17 विपक्षी पार्टियों का आभार जताया, जिन्होंने उनको समर्थन देने का ऐलान किया। यह एकता मजबूत विचारधारा वाली ताकतों की एकता है, मैं इनके प्रतिनिधि के तौर पर चुनाव लड़ूंगी।


Share this story