मोदी थपथपा रहे अपनी पीठ विपक्ष ने घेर लिया

मोदी थपथपा रहे अपनी पीठ विपक्ष ने घेर लिया

नई दिल्ली। अमेरिका दौरे के बाद मोदी भले ही अपनी पीठ थपथपा रहे हों लेकिन भारत वी विपक्ष ने मोदी को कठघरे में खड़ा कर दिया है । विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की इस बात के लिए तीखी आलोचना की है कि उन्होंने ट्रम्प द्वारा ‘भारत प्रशासित जम्मू एवं कश्मीर’ शब्द का इस्तेमाल करने पर केंद्र के आपत्ति नहीं जताई ।

  • इस शब्द का इस्तेमाल अमेरिकी सरकार द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के दौरान किया गया। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर ‘छद्म राष्ट्रवाद’ का आरोप लगाया।
  • कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, “यह चौंकाने वाला है कि सैयद सलाहुद्दीन पर अमेरिकी सरकार के आदेश में भारत प्रशासित जम्मू एवं कश्मीर का संदर्भ दिया गया। इस पर मोदी सरकार ने कोई विरोध नहीं किया।”
  • सुरजेवाला ने दूसरे ट्वीट में कहा, “मोदी जी व भाजपा हर रोज छद्म राष्ट्रवाद का डंका बजाते हैं। भारत पूछता है कि आप ने अमेरिका के ‘भारत प्रशासित जम्मू एवं कश्मीर’ शब्द को क्यों स्वीकार किया।”
  • अमेरिकी सरकार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात से पहले पाकिस्तान के हिजबुल मुजाहीदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को विशेष रूप से वैश्विक आतंकी घोषित किया और इसके लिए एक आदेश पारित किया।
  • आतकवाद का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए और इसे खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है, जिस पर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया जाना चाहिए।
  • सुरजेवाला ने कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के कार्यकाल में अमेरिका द्वारा आतंकियों को इस तरह दर्जा दिए जाने का भी जिक्र किया।

सुरजेवाला ने कहा, “संप्रग सरकार के प्रयास से पाकिस्तान के हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी (हूजी) को अमेरिका ने छह अगस्त, 2010 को एक आतंकी संगठन घोषित किया था।”
सोर्स एजेंसी


Share this story