अब आइआरसीटीसी ई वालेट बनाएगा आपके सफ़र को आसान

अब आइआरसीटीसी ई वालेट बनाएगा आपके सफ़र को आसान

डेस्क - अब आनलाइन भुगतान का जमाना है लोग समय बचाने के लिए आन लाइन जहाँ बुकिंग करते हैं वहीँ आन लाइन भुगतान भी करना चाहते हैं खास कर रेलवे में आन लाइन भुगतान करने के लिए अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का विकल्प मौजूद रहता है लेकिन अगर आप रेलवे के ही e wallet से भुगतान करें तो प्रक्रिया जहाँ आसान हो जाएगी वहीँ भुगतान करने में समय भी कम लगेगा |

रेलवय में यात्रियों को जहाँ सुविधा आईआरसीटीसी देता है वही अब इसने यात्रियों के लिए वालेट भी तैयार किया है जिससे सुविधाएँ सरलता से मिल जाए |

आईआरसीटीसी ईवॉलेट एक स्कीम है जिसके तहत यूज़र आईआरसीटीसी के पास पहले से पैसे जमा करा सकते हैं। और टिकट बुक करते समय भुगतान के लिए आईआरसीटी ईवॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टिकट बुकिंग के समय दूसरे भुगतान विकल्पों के साथ ही IRCTC eWallet का विकल्प भी दिखाएगा। आईआरसीटीसी वॉलेट अकाउंट में न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक का टॉप-अप किया जा सकता है।

क्या हैं इस स्कीम के फ़ायदे


1- बिना परेशानी के बेहद सुरक्षित भुगतान
2- टिकट बुक करते समय पेमेंट अप्रूवल में लगने वाले समय की बचत
3- हर टिकट पर लगन वाले पेमेंट गेटवे शुल्क की बचत
4- ऑनलाइन अकाउंट मैनेज करना व टॉप अप करना
5- एक ख़ास बैंक पर निर्भरता कम होती है। किसी बैंक के काम ना करने पर आईआरसीटी ईवॉलेट अकाउंट से टिकट बुक हो सकता है

आईआरसीटीसी ईवॉलेट के लिए कागजात


1- यूज़र की पहचान की पुष्टि: आईआरसीटी एक ऑनलाइन वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत उनके पैन या आधार कार्ड के जरिए ईवॉलेट यूज़र की पुष्टि करती है।
2- सुरक्षित एक्सेस: आईआरसीटीसी ईवॉलेट के जरिए की जाने वाली हर बुकिंग के लिए ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड/पासवर्ड मुहैया कराती है।
3- संपूर्ण हिस्ट्री: यूज़र को आईआरसीटी ईवॉलेट नाम वाला एक अलग लिंक मुहैया कराया जाता है जहां आईआरसीटी वॉलेट ट्रांज़ेक्शन हिस्ट्री, आईआरसीटी ईवॉलेट पेमेंट हिस्ट्री और ट्रांज़ेक्शन पासवर्ड बदलने जैसे विकल्प मिलते हैं।
4- आसान रिफंड: टिकल कैंसल होने की स्थिति में, अगले दिन पूरा पैसा आपके आईआरसीटी वॉलेट में वापस आ जाएगा।


Share this story