आप किस शहर में आते है X, Y या Z - 7वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी

आप किस शहर में आते है X, Y या Z - 7वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी

डेस्क - केंद्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की एचआरए (मकान किराया भत्ता) से जुड़ी सिफारिशों को मंजूरी दे दी है इससे पहले की आप जानिये कितनी बढ़ेगी आपकी सेलेरी पहले आप ये जान लें की आपका शहर किस श्रेणी में आता है.

  • X श्रेणीः अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई पुणे.

  • Y श्रेणीः आगरा, अजमेर, इलाहाबाद, अमरावती, अमृतसर, आसनसोल, औरंगाबाद, बरेली, बेलगांव, भावनगर, भिवंडी, भोपाल, भुबनेश्वर, बीकानेर, बोकारो, चंडीगढ़, कोयंबटूर, कटक, देहरादून, धनबाद, दुर्ग-भिलाई, दुर्गापुर, इरोड, फरीदाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, गुलबर्गा, गुंटूर, गुड़गांव, गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली-धारवाड़, इंदौर, जबलपुर, जयपुर, जालंधर, जम्मू, जामनगर, जमशेदपुर, झांसी, जोधपुर, कानपुर, कन्नूर, काकीनाड़ा, कोच्ची, कोट्टायम, कोल्हापुर, कोल्लम, कोटा, कोझिकोड़, कुर्नूल, लखनऊ, लुधियाना, मदुरई, मलप्पुरम, मालेगांव, मैंगलोर, मेरठ, मुरादाबाद, मैसूर, नागपुर, नासिक, नल्लौर, नोएडा, पटना, पुदुच्चेरी, रायपुर, राजकोट, राजामुंद्री, रांची, राउरकेला, सालेम, सांगली, सिलिगुड़ी, सोलापुर, श्रीनगर, सूरत, तिरुअनंतपुरम, पलक्कड़, थ्रिसुर, तिरुचिरापल्ली, तिरुप्पुर, उज्जैन, वड़ोदरा, वाराणसी, वसई-विरार सिटी, विजयवाड़ा, विशाखापट्टनम, वारंगल.

  • Z श्रेणीः अन्य सभी शहर

जानिये कितनी बढ़ेगी आपकी सेलेरी

  • इन श्रेणियों के मुताबिक कर्मचारियों को क्रमश: 24, 16 और 8 प्रतिशत के हिसाब से एचआरए दिया जाएगा.
  • उदाहरण के लिए यदि आपका बेसिक पे 20000 है और आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको 4800 रुपये एचआरए के रूप में मिलेंगे. यह डीए और अन्य भत्तों के साथ आपकी बेसिक सैलरी में जुड़कर मिलेगी.
  • ऐसे में जाहिर है लोग यह पता कर रहे हैं कि उन्हें किस स्लैब में एचआरए मिलेगा. आइए हम बता रहे हैं कि जिस शहर में आप पोस्टेड हैं वह किस श्रेणी में आता है.
  • 2011 की जनगणना के बाद पुणे और अहमदाबाद को वाय श्रेणी से एक्स श्रेणी में अपग्रेड किया गया था, वहीं 21 शहरों को जेड श्रेणी से वाय श्रेणी में अपग्रेड किया गया था. इस नई क्लासिफिकेशन के आधार पर ही अप्रैल 2014 से सरकारी कर्मचारियों को एचआरए दिया जा रहा है.


Share this story