इजरायल के पीएम ने हाथ जोड़कर मोदी से कहा - आपका स्वागत है मेरे दोस्त

X
prabhu@321@20164 July 2017 1:47 PM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों की इजरायल यात्रा पर पहुंच गए हैं... इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया.... इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू उनकी अगवानी के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. एक विशेष स्वागत समारोह के तहत इस दौरान बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम नरेंद्र मोदी बेहद गर्मजोशी से गले मिले. ऐसा विशेष स्वागत समारोह केवल अमेरिकी राष्ट्रपतियों और पोप के स्वागत के लिए ही किया जाता है.
- इस अवसर पर मोदी के स्वागत भाषण में बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले हाथ जोड़कर नमस्ते किया और हिंदी में कहा- "आपका स्वागत है मेरे दोस्त"...
- नेतन्याहू ने कहा कि हम भारत से प्यार करते हैं. आपकी संस्कृति, इतिहास, लोकतंत्र और तरक्की के प्रति संकल्प के मुरीद हैं. उन्होंने कहा कि मैं भारत और इजरायल के संबंधों की सफलता के प्रति आश्वस्त हूं...
- पीएम मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा पर पूरी दुनिया की नजरें हैं. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजरायल दौरा है. मोदी के इस दौरे के दौरान इजरायल से 17 हजार करोड़ का रक्षा सौदा होने की संभावना जताई जा रही है...
Live: प्रधानमंत्री @narendramodi तीन दिवसीय यात्रा के लिए इजराइल पहुचे pic.twitter.com/f7gRQuVLfH
— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) July 4, 2017
Next Story