तीन घंटे चार्ज करिए और चार दिनों तक चलायें अपना फोन

तीन घंटे चार्ज करिए और चार दिनों तक चलायें अपना फोन

डेस्क - स्मार्ट फोन की सबसे बड़ी कमी जो निकल कर सामने आती है उसमे उसका जल्दी से डिस्चार्ज होना है लेकिन अब जापान की कंपनी ने ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे केवल तीन घंटे की चार्जिंग पर यह फोन चार दिनों तक काम करता रहेगा और यही नहीं आपको बार अपडेट करने की जरुरत भी नहीं पड़ेगी गूगल जो भी एन्द्रोइद अपडेट करता रहेगा इस फोन में ऑटो अपडेट हो जाएगा |

  • मोबाइल कंपनी शार्प ने अपना दूसरा स्मार्टफोन Sharp X1 एंड्रॉएड वन जापान मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की कीमत लगभग 40,500 रुपए रखी गई है.
  • इस फोन की सबसे खास बात इसका बैटरी बैकअप है जो 3 घंटे के सिंगल चार्ज करने पर 4 दिनों का बैकअप देती है.
  • इस फोन की एक और खासियत है कि ये 18 महीनों की एंड्रॉएड अपडेट गारंटी के साथ आएगा. जिसका मतलब कि कोई भी ने एंड्रॉएड अपडेट जो गूगल पेश करेगी, इस फोन में भी मिलेगा.
  • Sharp X1 में 5.3 इंच का फुल HD IGZO LCD डिस्प्ले दिया गया है, इसका रेजोल्यूशन 1080X1920 है.
    इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC प्रोसेसर दिया गया है. फोन की 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

Share this story