पुलिसिया घुट्टी का फार्मूला खुद ही बयां करती यूपी पुलिस का विडियो देखें

पुलिसिया घुट्टी का फार्मूला खुद ही बयां करती यूपी पुलिस का विडियो देखें
रिपोर्ट शिवकेश शुक्ला- अमेठी:सूबे के सन्त सीएम योगी जी चाहे जितनी जनता की सम्मान की बातें कर लें लेकिन यूपी पुलिस अक्सर इनके दावों को पलीता लगाती नज़र आ जाती है ताज़ा मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत कस्थुनी पूरब के पास का है जहां एक बार फिर से डायल 100 पुलिस का एक कथित वीडियो सामने आया है एक जमीन विवाद को लेकर 100 नंबर की शिकायत पर पहुची पुलिस ने सैकड़ों लोगों के सामने ही जमकर 'पुलिसिया- घूट्टी' वाला फार्मूला कह ही डाला । कथित वीडियो में पुलिसवाला रौब झाड़ते हुए एक महिला से ये कहता सुनायी पड़ रहा है कि यदि मौके पर तुम्हारा लड़का मौजूद होता तो उसको राईट टाइम कर देता और अभी यही पटक पटक कर मारता यह सब सुनकर तो आपको भी यूपी पुलिस से डर लगने लगेगा दरअसल इस वीडियो को मौके पर ही मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया मामला चाहे जो भी लेकिन स्थानीय प्रशासन व पुलिस को भी अपनी मानसिकता और कार्यशैली को जनता की इन्हीं अपेक्षाओं के अनुरूप ढालना होगा. पुलिस-प्रशासन और आम जनता के बीच अविश्वास की खाई गहरी होगी तो यह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह होगा. भरोसे के संकट का हल संवाद में ढूंढ़ने की जरूरत है. स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच संवाद का सिलसिला जितना तेज होगा, एक-दूसरे के प्रति भरोसा उतना ही बढ़ेगा. पुलिस को अपनी कार्यशैली को लेकर ज्यादा सचेत रहने की जरूरत है, ताकि कतई ऐसा संदेश न जाये कि वह जनता के विरुद्ध खड़ी है. इसके लिए पुलिस को मामले की गंभीरता के अनुरूप त्वरित कार्रवाई करनी होगी.
जनता की निरंतर सेवा करने के बावजूद पुलिस की साख पर संकट बरकरार है इससे बचने के लिए पुलिस धरातल पर अपना चेहरा बदले, जनता से अच्छी भाषा शैली में संवाद करके बेहतर सम्बन्ध स्थापित करे ।

Share this story