११ जुलाई के बजट सत्र को वित्त मंत्री करेंगे पेश , अखिलेश की योजनाओं को नए नाम से चलाएंगे सीएम योगी

११ जुलाई के बजट सत्र को वित्त मंत्री करेंगे पेश , अखिलेश की योजनाओं को नए नाम से चलाएंगे सीएम योगी

लखनऊ: 6 साल बाद फिर से राज्य बजट सत्र को वित्त मत्री पेश करेंगे. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल योगी सरकार के इस पहले बजट सत्र को 11 जुलाई को पेश करेगी। जबकि इससे पहले बजट सत्र को सीएम अखिलेश यादव ने राज्य का बजट पेश किया करते थें . साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि योगी सरकार अखिलेश की कई टॉप योजनाओं को नए नामों से चलाने की शुरुआत कर सकती है.


पोलिटिकल एक्सपर्ट श्रीधर अग्निहोत्री का कहना है कि पिछली सरकार की जो योजनाएं 60 फीसदी पूरी हो जाती हैं, अक्सर नई सरकार उन योजनाओं को नाम बदल कर आगे बढ़ाती है। इसमें समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस, समाजवादी एम्बुलेंस आदि योजनाओं को रखा जा सकता है जिनका नाम पहले ही बदल दिया गया है। जबक‍ि कब्रिस्तान की चार दिवारी की योजना, साइकिल ट्रैक, आसरा योजना, समाजवादी रोजगार योजना, यश भारती अवार्ड आदि योजनायें शामिल हैं।
-वहीं, लोहिया आवास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम, समाजवादी किसान एवं सर्वहित बीमा योजना जैसी योजना का नाम बदला जा सकता है।


Share this story