कौन है वो मुकबिर जिसने आतंकियों को दी बस की जानकारी

कौन है वो मुकबिर जिसने आतंकियों को दी बस की जानकारी

डेस्क - कल रात अमरनाथ यात्रियों पर जो आतंकी हमला हुआ उसमें 7 सृधालुओं की मौत हो गयी है, हमला सोमवार रात करीब 8.20 पर हुआ. इस आतंकी हमले में एक सबसे बड़ा सवाल आप की खबर उठा रहा है की आखिर इन आतंकियों को किस मुकबिर ने सूचना दी की इस बस का यात्रा पंजीकरण नहीं हुआ है और ये बस जत्थे से अलग हो गयी है और इस बस में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है.

  • दरअसल कुछ यात्री खरीदारी करने के लिए श्रीनगर में कुछ देर रुक गए उसके बाद यह बस चली और बस ड्राइवर ने किसी भी अधिकारी को इसकी सूचना नहीं थी ,क्योंकि जो भी बस रजिस्टर्ड होती है, उनमें सुरक्षाकर्मी मौजूद होते हैं.
  • जहाँ पर श्रीनगर में ये यात्री खरीददारी करने के लिए रुके थे कहीं वहां से तो किसी ने मुकबिरी नहीं की ?
  • आखिर आतंकियों को ये कैसे पता चला की ये बस जत्थे से अलग हो चुकी है ?
  • आतंकियों को ये किसने बताया की बस में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं है ?
  • आप की खबर को ये लगता है की ये हमला प्री प्लान नहीं था, ये हमला आतंकियों ने बिना किसी प्लान को बनाये अचानक ही किया.
  • शायद ऐसा हो सकता है की किसी ने आतंकियों को वहां से फोन करके बताया जहाँ पर ये बस यात्री खरीददारी करने रुके थे, वहीँ से मुकबिर ने आतंकियों को सूचना दी होगी की ये बस जत्थे से अलग हो चुकी है.
  • और सबसे बड़ी बात जहाँ से यात्रा का पंजीकरण होता है वहां से ये सूचना किसने दी की बस का पंजीकरण नहीं है इसलिए इस बस में कोई सुरक्षा कर्मी नहीं होगा.
  • जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस पहले पंचर हो गयी थी इस वजह से वो बस जत्थे के साथ नहीं रह पायी, बड़ा सवाल ये है की उस बस के दोनों टायर कैसे पंचर हो गए कहीं इसके पीछे कोई शाजिस तो नहीं.


Share this story