यहां फेसबुक पोस्ट पर मिले 11 जूते और 21 हजार जुर्माना

यहां फेसबुक पोस्ट पर मिले 11 जूते और 21 हजार जुर्माना

दिल्ली -कानून से बड़ा समाज का डर होता है अगर समाज खुद संगठित होकर छोटे छोटे मसलों को संभाल ले तो स्थिति खुद ही काबू में आ सकती है लेकिन समाज को भी देखना होगा कि कहीं स्थितियां संभालते संभालते वह खुद ही चर्चा का विषय न बन जाये जैसा कि एक पंचायत में हुआ जहां फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद पंचायत ने एक युवक को 11 जूते और 21 हजार जुर्माने की सजा सुनाई ।

  • मामला दिल्ली से करीब सौ किलोमीटर दूर मेवात के कस्बा नगीना में कई गांवों की महापंचायत ने एक युवक को 11 जूते मारे, उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और तीन महीने के लिए गांव निकाला का फरमान सुना दिया.
  • युवक पर आरोप था कि उसने एक धर्म विशेष के खिलाफ फेसबुक पर आपत्‍तिजनक पोस्ट शेयर किए.
  • दो धर्मों के बीच तनाव को रोकने के लिए पंचायत ने यह सख्‍त कदम उठाया.
  • पिछले दिनों इस युवक के फेसबुक पोस्ट के बाद कस्बे में तनाव का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद हालात सुधारने के लिए कस्बा के सरपंच और प्रमुख लोगों ने सर्वधर्म समाज की बैठक बुलाई.

Share this story