आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अब तक 100 आतंकी ढेर

आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अब तक 100 आतंकी ढेर


जम्मू -अमरनाथ यात्रियों पर किया गया हमला सेना द्वारा आतंकियों के सफाए के बाद चली मुहिम का रिएक्शन था । आतंकियों को सबसे बड़ा पनाहगाह दक्षिणी कश्मीर में मिलता है और यही कारण है सबसे ज्यादा आतंक वहीं पनपता है । सरकार ने भी दावा किया है कि आतंकी अभी भी कश्मीर में हैं और वे बाहर भाग भी नही पाएंगे ।

  • सेना की कार्रवाई का ही नतीजा है 11 जून 2017 तक कश्मीर में कुल 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं.
  • सेना के मुताबिक ज्वाइंट ऑपरेशन और सीमा पार करने के दौरान कई आतंकवादियों को मार गिराया.
  • 2016 की बात करें तो सेना ने कार्रवाई करते हुए कुल 165 आतंकी कश्मीर में मार गिराए थे. इनमें बुरहान वानी जैसे बड़े नाम थे जिसके चलते पूरी घाटी हिंसा के चपेट में बंद रही थी.

बड़े आतंकियों को मार गिराने में सफलता

सेना ने इस साल कार्रवाई में सब्ज़ार भट्ट, जुनैद मट्टू और बशीर लश्करी जैसे कई आतंकियों को अपनी गोलियां का निशाना बनाया है. सेना के मुताबिक 2017 में 33 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और 23 आतंकी हिज़्बुल मुज़ाहिद्दीन के मार गिराए गए हैं.

इनमें 57 आतंकी ऐसे रहे जो ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान मारे गए और 43 आतंकियों को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार करते हुए मार गिराया गया था.

आतंकियों के लिए सेफ ज़ोन है दक्षिणी कश्मीर

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेना के मुताबिक 150 आतंकवादियों में से ज़्यादातर कार्रवाई में मारे गए लेकिन 40-50 ऐसे हैं जो दक्षिण कश्मीर में छिपे हुए हैं. उनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन छिड़ा हुआ है. आतंकियों की सफाई के लिहाज़ से सेना कश्मीर घाटी में अपनी पूरी ताकत झोंके हुई है.


Share this story