गूगल की नौकरी छोड़कर बेचने लगा समोसे

गूगल की नौकरी छोड़कर बेचने लगा समोसे

मुंबई - एक तरफ गूगल जैसी कंपनी की नौकरी और दूसरी तरफ माँ की बोरियत ऐसे में एक युवक ने एक ऐसा कदम उठाया कि वह आज फ़ोर्ब्स मैगज़ीन पर भी छा गया है और उसके द्वारा जो कुछ भी कांसेप्ट बनाया हगाया वह भी चर्चा बना हुआ है | आपने खाने में एक से एक चीजें खाई होंगी लेकिन जिस तरह से एक एमबीए पास करे युवक ने जो restaurent खोला अपने आप में वह अजूबा है | इस restaurent की खासियत यह है कि यह घर से आपरेट किया जाता है और यहाँ ग्राहक इनवाईट किये जाते हैं अगर आप भी इस restaurent में खाना खाना चाहते हैं तो मुनाफ कपाडिया और उनकी टीम के संपर्क में रहना होगा |

कौन है मुनाफ कपाडिया

  • मुनाफ कपाडिया ने मुंबई के नरसी मोंजी से एमबीए किया हुआ है |
  • अपनी माँ जो अकेले घर पर रहती थी टीवी देख कर समय गुजारती थी उनके लिए restaurent खोलने का विचार आया |
  • इस restaurent को लगभग दो साल हो चुके हैं |
  • यहाँ स्टार्टर से लेकर में कोर्स मिलेंगे आपको |
  • फिल्म ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी आशुतोष गोविरकर फराह खान और हम कुरैशी भी इस restaurent को पसंद कर चुके हैं
  • शनिवार और इतवार को ही खुलता है restaurent |

Share this story