सीएम योगी ने कहा एनआईए करे विस्फोटक मामले की जांच

सीएम योगी ने कहा एनआईए करे विस्फोटक मामले की जांच

लखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विस्फोटक पाए जाने के बाद विधानसभा में जांच शुरू कर दी गई है मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि इस मामले की जांच एनआईए करेगी | नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने भी सरकार के इस कदम का स्वागत किया है लेकिन जो भी विस्फोटक पाया गया है वह बहुत खतरनाक बताया जा रहा है | इस मामले को लेकर पूरा सदन एक हो गया है | विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि किसी को भी सुरक्षा में चूक के लिए ढील नहीं दी जाएगी |

  • 12 जुलाई को विधानसभा के अन्दर विस्फोटक मिला था |
  • योगी ने कहा बिना पास वाहनों की इंट्री नहीं होगी |
  • सभी वाहनों के मौजूदा पास निरस्त किये जायेंगे कहा विधानसभा अध्यक्ष ने |
  • PETN नाम के विस्फोटक की पुष्टि |
  • सुरक्षा एजेंसी जांच में कोई भी संकोच न करे |


Share this story