दो मरे सात घिरे आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा आपरेशन

दो मरे सात घिरे आतंकियों के खिलाफ सेना का बड़ा आपरेशन

श्रीनगर:अमरनाथ यात्रा में श्रधालुओं पर हमला करने वाले आतंकियों को आर्मी ने घेर लिया है दो आतंकी अभी तक मारे जा चुके हैं जबकि अभी भी सात आतंकी छुपे हुए हैं | आर्मी की जबरदस्त काम्बिंग का असर दिखने लगा है |आतंकी घिरे हुए हैं और सर्च आपरेशन दौरान उन्होंने हमला किया जिसके बाद संयुक्त अभियान में आर्मी ने आतंकियों को घेर लिया और तीन को ढेर कर दिया | यह भी बताया जा रहा है की मारे गए आतंकियों में दो पाकिस्तानी थे जो यहाँ कई दिनों से चुप कर कोई बड़ा हमला करने के फिराक में थे ,जिससे साफ़ हो जा रहा है कि बाहरी आतंकियों को लोकल सपोर्ट हासिल है और इसी के बल पर वह भारत में दहशतगर्दी फैला रहे हैं |

भूल कर भी न करें शनिवार को यह काम वर्ना हो जायेगा नुकसान

  • त्राल के घने जंगलों वाले इलाके सतूरा में आतंकवाद रोधी अभियान अब भी जारी है।
  • मारे गए आतंकवादियों में से दो स्थानीय थे, जो जाकिर मूसा समूह से जुड़े थे। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं।
  • 36 किलोमीटर दूर त्राल के सतूरा वन क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों के होने की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां एक तलाशी अभियान शुरू किया था।
  • इसके बाद सेना-पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्‍त अभियान शुरू किया जिसके बाद आतंकवादियों के गोलीबारी करने के कारण मुठभेड़ शुरू हो गई।
  • बडगाम में मंगलवार शाम को भी सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहां तीन आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था।
  • सुरक्षा बालों ने आतंकियों को चरों तरफ से घेर लिया है और उनके बचने की उम्मीद बेहद ही कम है |

उधर सेना ने कहा है की सारी सिचुएशन कंट्रोल में है हम आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे | घबराने की जरुरत नहीं है |पूरे मामले की हेलीकाप्टर से निगरानी रखी जा रही है


Share this story