चीन भेज रहा है कश्मीर में आतंकी

X
prabhu@321@201615 July 2017 6:54 AM GMT
नई दिल्ली - काश्मीर में चला रही आतंकी गतिविधियों को लेकर जम्मू काश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिली महबूबा ने कहा की गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने काश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने में पूरा सहयोग देने का वादा किया है साथ ही महबूबा ने कहा कि जम्मू काश्मीर में धरा 370 जारी रहेगी |
महबूबा दिल्ली में राजनाथ सिंह से मिलकर काश्मीर की गतिविधियों के बारे में बताया | महबूबा ने बताया की काश्मीर में जो भी आतंकी आ रहे हैं वह बाहर से आ रहे हैं जिसमे चीन का हाथ है | अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हमला करने के बाद सेना ने जबरदस्त काम्बिंग की है और आतंकियों को घेर का मारना शुरू कर दिया है | सेना को जबरदस्त सफलता भी हासिल हो रही है |
Next Story