कीटनाशक दवा खाने से एक दर्जन बन्दरो की मौत

कीटनाशक दवा खाने से एक दर्जन बन्दरो की मौत

रिपोर्ट - सुमित वाजपेयी - सीतापुर - मिश्रिख/ पेट्रोल पंप के पीछे खेत मे एक दजॆन से अधिक बंदर मृत पडे पाए गए ।जानकारी पर आस पास मौजूद लोग जमा हो गए।बंदरो की मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।धान में छिडके जाने वाले कीटनाशक खाने से बंदरों की मौत होने की बात कही।मामले में पुलिस खेत मालिक को पकडकर कोतवाली ले आई।

  • नहर चौराहे के समीप स्थित त्रिवेदी फिलिंग स्टेशन के ठीक पीछे प्रमोद निवासी खाकीसराय के धान के खेत में एक दजॆन से अधिक बंदर पडे देखे गए ।साथ ही पेट्रोल पंप की दीवाल के पास भी कई बंदर मृत अवस्था में पड़े पाए गए ।कई बंदरो के मरने की सूचना पर नहर चौराहे पर मौजूद लोगों के साथ साथ राहगीरों की भीड भी खेत के पास जमा हो गई ।बंदरों की मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने मामले की जांच की ।साथ ही पशु चिकित्साधिकारी को भी सूचना दी गई ।पशु चिकित्साधिकारी आरडी त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर बंदरों की मौत की पड़ताल की।धान की फसल में डाले जाने वाले कीटनाशक फयूराडान खाने के चलते मौत होने की बात कही।पुलिस खेत के बटाईदार दिनेश पुत्र सुभाषी निवासी खाकी सराय को पकडकर कोतवाली ले आई।पकडे गए व्यक्ति ने धान की फसल में दवा छिडकाव की बात कही

Share this story