योगी को जीत का भरोषा तो माया इस बात पर खुश कि दलित ही जीतेगा

योगी को जीत का भरोषा तो माया इस बात पर खुश कि दलित ही जीतेगा

नई दिल्ली -राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहाँ एनडीए का खेमा काफी उत्साहित आ रहा है वहीँ भाजपा के धुर विरोधी मायावती इस बात से काफी खुश नजर आ रही हैं कि राष्ट्रपति पद पर बैठने वाला दलित ही होगा | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहाँ रामनाथ कविन्द की जीत को लेकर काफी उत्साहित हैं वहीँ बसपा सुप्रीमो मायावती इस बात से बेहद खुश नजर आ रही हैं कि दलित ही जीतेगा | राजनीती में ऐसे मौके बहुत कम ही आते हैं जब पक्ष और विपक्ष के लोग एक साथ किसी बिंदु पर सहमत हों |

राष्ट्रपति पद का चुनाव 17 जुलाई को हो रहा है और मतगणना 20 को होनी है | एनडीए के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद हैं जबकि कांग्रेस का समर्थन मीरा कुमार को हासिल है इन दोनों प्रत्याशियों में समानता यह है कि दोनों दलित हैं और मायावती को इसी बात की है कि जीतने वाला प्रत्याशी दलित ही होगा |


Share this story